Khelo India Youth Games 2025 in Patna Nalanda Rajgir Gaya Bhagalpur Begusarai

बिहार और प्रदेशां तै कम सै के? हरियाणा की स्वर्ण पदक विजेता और कबड्डी चैंपियन सोनम और अर्पिता की ठेठ हरियाणवी में बोली गई इन लुभावनी बातों ने हर बिहारवासियों को गौरवांवित महसूस करा दिया. जी हां प्राचीन इतिहास और संस्कृति से समृद्ध राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अलग-अलग प्रांतों के हजारों खिलाड़ियों का जुटान हुआ, जहां सभी अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं.

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ का आयोजन यहां न केवल बिहार के लिए गर्व की बात है बल्कि यह राज्य के बदलते चेहरे और सरकार की दूरदृष्टि का भी प्रतीक है. इस आयोजन के माध्यम से नीतीश सरकार ने बिहार की एक नई पहचान गढ़ने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है.

90 एकड़ में है राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

खूबसूरत पहाड़ी की वादियों में 90 एकड़ में फैला राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब देश के चुनिंदा आधुनिक खेल परिसरों में गिना जा रहा है. इसमें ओलंपिक स्तर के ट्रैक, स्वीमिंग पूल, शूटिंग रेंज, इनडोर बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट के साथ-साथ फुटबॉल और हॉकी के लिए समर्पित ग्राउंड्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यहां टेबल टेनिस और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं.

इसके साथ ही 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माणकार्य जारी है. इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानक के अनुरुप तैयार किया जा रहा है. यहां की संरचनाओं को देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह वही बिहार है, जिसे कभी पिछड़ेपन का प्रतीक माना जाता था. देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले प्लेयर्स भी अब इसकी तस्दीक दे रहे हैं कि बिहार कितना खूबसूरत है.

उत्कृष्ट व्यवस्था देख खिलाड़ी गदगद

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन को लेकर की गई शानदार तैयारियों और सकारात्मक माहौल से सैकड़ों मील दूर से आए खिलाड़ी भी उत्साहित और संतुष्ट नजर आ रहे हैं. आधुनिक सुविधाओं, सुव्यवस्थित आवासन और हर स्तर पर दिख रही पेशेवर कार्यशैली ने इस आयोजन को खास बना दिया है.

खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था न केवल राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की गई है बल्कि उनके आराम और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस अकादमी में भी उच्च स्तर की रिहायशी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. खिलाड़ियों की हर छोटी-बड़ी आवश्यकता और सहायता के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जो 24×7 सक्रिय रहकर उन्हें सभी जरूरी जानकारी और सहयोग मुहैया करा रही है.

राजगीर में मिल रही सुविधाओं ने जीता दिल

मणिपुर के हॉकी खिलाड़ी लैसराम प्रीतम की माने तो यहां प्लेयर्स को बेहतर सुविधा के साथ-साथ शानदार माहौल मिल रहा है. वे यहां का स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर देखकर दंग हैं. वहीं, कर्नाटक हॉकी टीम की फिजियो राम्या ने बेहतरीन सुविधाओं के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि एक खिलाड़ी के लिए क्या खास होना चाहिए, उसका विशेष ख्याल रखा गया है. वे राजगीर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर देख हैरान हैं. उन्होंने एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम की जमकर तारीफ की और कहा कि शानदार ग्राउंड होने की वजह से खिलाड़ियों की इंजरी रेट बेहद दी कम है.

राम्या की माने तो वे पहली दफा बिहार आयी हैं लेकिन दूसरे प्रदेशों के लोगों के मन में जैसी धारणा है, वैसा बिल्कुल भी नहीं है. वे खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को दी जा रही डायट की विशेष तौर पर तारीफ की.

वहीं, कर्नाटक के हॉकी खिलाड़ी अर्श अली ने राजगीर में खिलाड़ियों को मिल रही सुविधा को टॉप क्लास का बताया और कहा कि अच्छी बात है कि एक ही जगह सारे गेम्स हो रहे हैं. प्लेयर्स का ग्रांड वेलकम हो रहा है.

बिहार आकर बदल गई सोच

महाराष्ट्र के टेबल टेनिस खिलाड़ी कुशल चोपड़ा ने कहा कि “मैं पहली बार बिहार आया हूं. शुरुआत में थोड़ी हिचक थी लेकिन यहां आकर सारी धारणाएं टूट गईं. खिलाड़ियों को शानदार सुविधाएं मिल रही हैं. आवास, भोजन, मनोरंजन और साफ-सफाई सब बेहतरीन हैं. ट्रांसपोर्ट तक की खास व्यवस्था है. बिहार सरकार ने बड़ी कुशलता से इतना बड़ा आयोजन किया है. उम्मीद है ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा.”

वहीं, तमिलनाडु टेबल टेनिस टीम के कोच सुबिन कुमार ने इस खेल महाकुंभ के लिए बिहार सरकार की तारीफ में कसीदे गढ़े और कहा कि खिलाड़ियों की हर जरूरत का विशेष ख्याल रखा गया है. यहां प्लेयर्स को मिलने वाली सुविधा टॉप क्लास की है. खेल के क्षेत्र में बिहार में असीम संभावनाएं हैं.

मध्यप्रदेश की टेबल टेनिस खिलाड़ी कलिका मालिनी ने कहा कि “बिहार बेहद खूबसूरत है और यहां के लोग मिलनसार हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हमें शानदार सुविधाएं मिली हैं. सुरक्षा पुख्ता है और हमारी डायट का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.”

बिहार के खिलाड़ियों की जुबानी

बिहार के टेबल टेनिस खिलाड़ी कुमार हर्षित ने कहा कि “पहली बार अपने राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता देखकर गर्व हो रहा है. नीतीश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी हैं, जो पहले कभी नहीं थीं. ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’ जैसी योजनाओं से स्पोर्ट्स कल्चर को नई दिशा मिली है.”

वहीं, नंदिनी ने इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पहली बार बिहार में आयोजन हो रहा है लिहाजा हर बिहारवासी के लिए गर्व की बात है. हर प्रांत से खिलाड़ियों का जुटान हुआ है, जिसे देखकर काफी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं.

पटना की टेबल टेनिस खिलाड़ी माही गुप्ता ने राजगीर में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से बिहार के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म मिल रहा है, जहां उन्हें उम्दा सुविधाएं मिल रही हैं.

खिलाड़ियों को मिला भरोसेमंद माहौल

तमिलनाडु के रहवासी और अंडर-17 टेबल टेनिस चैंपियन पीबी अभिनंद पहली बार बिहार आए हैं. उनका मानना है कि बिहार बेहद ही खूबसूरत है और स्थानीय लोग काफी सपोर्टिव हैं. उन्होंने राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तारीफ के पुल बांधे और कहा कि यहां आकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है.

हरियाणा की गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी खिलाड़ी सोनम ने कहा कि “राजगीर में रहकर घर की कमी महसूस नहीं हुई. खाने-पीने से लेकर रहने तक हर व्यवस्था बेहतरीन है. उत्तर और दक्षिण भारत दोनों के व्यंजन उपलब्ध हैं. साफ-सफाई शानदार है और महिला हेल्प डेस्क हर वक्त सहयोग में तत्पर रहती है. मेरा मानना है कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए.” वहीं, पंजाब की खिलाड़ी ललिता ने राजगीर की खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ की.

खिलाड़ियों की सेहत का पूरा ख्याल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के दौरान राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए परिसर में एक सुव्यवस्थित हेल्थ सेंटर की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे चिकित्सकीय सेवा प्रदान करता है.

इस हेल्थ सेंटर में पुरुष और महिला डॉक्टरों की पूरी टीम तैनात रहती है, जो खिलाड़ियों की किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए हर समय मौजूद रहती है. परिसर के भीतर ही एक मिनी अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है, जहां अस्वस्थ खिलाड़ियों का तुरंत इलाज किया जाता है.

गंभीर चोट की स्थिति में खिलाड़ियों को तुरंत उच्च चिकित्सा सुविधा केंद्र (हायर मेडिकल सेंटर) रेफर करने की व्यवस्था की गई है. विशेष रूप से गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों को नजदीकी पावापुरी स्थित बीवीआईआईएमएस संस्थान में तत्काल रेफर किया जाता है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहती है. एंबुलेंस की 24*7 तैनाती रहती है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में नाडा की टीम

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के दौरान प्रतियोगिता की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) की टीम की तैनाती की गई है. नाडा की यह टीम प्रतियोगिता स्थल पर पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रूप से मौजूद रहती है. एजेंसी के अधिकारी रैंडम आधार पर खिलाड़ियों की डोप टेस्टिंग करते हैं. खास तौर पर विजेता खिलाड़ियों और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल खिलाड़ियों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है.

सुरक्षा और समन्वय का नियंत्रण कक्ष

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल और सुचारू संचालन के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. यह नियंत्रण कक्ष आयोजन के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, आपात सेवाएं और अन्य व्यवस्थाओं के बीच तत्काल समन्वय स्थापित करने का काम करता है.

यह केंद्र हर समय सक्रिय रहकर सभी संबंधित विभागों के साथ तालमेल बनाए रखता है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित निर्णय और कार्रवाई की जा सके. खिलाड़ियों और आयोजकों को किसी भी समस्या की स्थिति में सीधा संपर्क माध्यम प्रदान करने के लिए यह एक केंद्रीय निगरानी व्यवस्था की तरह कार्य कर रहा है.

समग्र सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित सभी प्रमुख स्थानों पर दमकल वाहन, अग्निशमन उपकरण और प्रशिक्षित कर्मी हर समय तैनात हैं ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. आयोजन स्थल और खिलाड़ियों के निवास स्थलों पर पुलिस बल, विशेष सुरक्षा दस्ते, सीसीटीवी निगरानी और मेटल डिटेक्टर जैसी सुविधाएं तैनात की गई हैं. सुरक्षा कर्मी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं ताकि खिलाड़ी निश्चिंत और सुरक्षित माहौल में अपने खेल का लुत्फ उठा सकें.

आयोजन पर बोले खेल सचिव

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव हरि रंजन राव ने कहा कि केंद्र सरकार खेलों के प्रसार और प्रोत्साहन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बिहार में इस प्रतिष्ठित आयोजन के सफल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की और राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सराहना करते हुए आयोजन टीम के समर्पण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि देशभर से आए एथलीट्स यहां की व्यवस्था से बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि खेलों को हर राज्य में जमीनी स्तर तक बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर काम कर रही है.

खेल मानचित्र पर अब चमका राजगीर

राजगीर में हो रहे इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट को लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहली बार उनके शहर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. जो सुविधाएं यहां मिल रही हैं, वो किसी मेट्रो सिटी से कम नहीं है. बिहार सरकार ने जो काम किया है, उससे लगता है कि अब हमारा राजगीर भी खेल मानचित्र पर चमक उठा है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन से राजगीर का पर्यटन भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है. बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और पर्यटकों की आमद ने स्थानीय व्यापार, होटल, परिवहन और अन्य सेवाओं को बढ़ावा दिया है. यह आयोजन स्थानीय अर्थव्यवस्था को संजीवनी देने जैसा है.

बिहार की छवि में बदलाव

खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे आयोजन यह संदेश दे रहे हैं कि बिहार अब सिर्फ इतिहास नहीं बल्कि भविष्य की भी बात कर रहा है. यह आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें वे बिहार को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते हैं चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या फिर खेल.

Leave a Comment