भारतीय रेलवे इन दिनों कई रेलवे स्टेशनों के पुनर्रुद्धार में लगी हुई है. कई स्टेशनों को आधुनिक बनाए जाने को लेकर काम भी तेजी से चल रहा है. देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में पड़ने वाले ओडिशा के 57 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कराया जा रहा है. यहां के बारगढ़ रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम चालू है. काफी हद तक यहां पर काम पूरा हो चुका है.
रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ फोटो के साथ बारगढ़ रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी है. रेलवे के अनुसार, बारगढ़ रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इस दौरान यहां पर पॉर्किंग लॉट, पार्सल ऑफिस, स्टेशन बिल्डिंग, कवर ओवर प्लेटफॉर्म और प्लेटफॉर्म फ्लोरिंग को लेकर काम तेजी से चल रहा है.
ओडिशा में 57 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे ओडिशा में 57 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करवा रहा है. रेलवे की इस योजना के तहत, ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) जोन के अंतर्गत चयनित रेलवे स्टेशनों को यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ तैयार कराया जा रहा है.
इसके लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पिछले साल एक अगस्त को उन रेलवे स्टेशनों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण के लिए चिन्हित किया गया था. इन रेलवे स्टेशनों और सुविधाओं के अपग्रेडेशन और पुनर्विकास से न केवल भीड़भाड़ की समस्या हल होगी, बल्कि यहां आने वाले लोगों को खुली जगह मिलेगी. स्टेशन परिसर का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा.
ओडिशा के जिन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कराया जा रहा है. यहां पर बारगढ़ के अलावा बादामपहाड़, बलांगीर, अंगुल, बालासोर, बारबिल, बारगढ़ रोड, बालूगांव, बारीपदा, बारपाली, बेलपहाड़, बेतनोती, भद्रक, भवानीपटना, भुवनेश्वर, बिमलागढ़, ब्रह्मपुर, ब्रजराजनगर, छत्रपुर, कटक, दमनजोड़ी, ढेंकनाल, गुनुपुर, हरिशंकर रोड, हीराकुड, जाजपुर-क्योंझर रोड, जलेश्वर के रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
इसके अलावा पुरी, झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा रोड, जरोली, जेपोर, कांटाबांजी, केंदुझारगढ़, केसिंगा, खरियार रोड, खुर्दा रोड, कोरापुट, लिंगराज मंदिर रोड, मंचेश्वर, मेरामंडली, मुनिगुड़ा, न्यू भुवनेश्वर, पानपोष, पारादीप, पारलाखेमुंडी, रघुनाथपुर, रायराखोल, रायरंगपुर, राजगांगपुर, रायगड़ा, राउरकेला, सखी गोपाल, संबलपुर, संबलपुर शहर, तालचेर, तालचेर रोड और टिटलागढ़ रेलवे जंक्शन शामिल है.
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
भारतीय रेलवे की ओर से देश के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है. फिलहाल इस योजना के तहत 1309 स्टेशनों के अपग्रेडेशन के लिए शामिल किया गया है.