Union minister jp nadda meeting over operation sindoor ceasefire counter opposition congress.

पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सोमवार (12 मई) को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की. सूत्रों की मानें तो करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में इन दोनों मुद्दों पर जनता के बीच जाने और लोगों के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाई गई है. इतना ही नहीं जेपी नड्डा की बैठक में जिस तरह से पार्टी के मीडिया डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाया गया है, उससे साफ है कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पार्टी ने जनता के हर सवालों का जवाब तैयारी कर ली है. इसके अलावा सेना की उपलब्धियों को सभी तक पहुंचाने की स्ट्रैटेजी भी है.

सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेताओं को इस सवाल का सबसे ज्यादा जवाब देना है कि अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की खबर देने का क्या मायने है? कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने ट्रंप के द्वारा सीजफायर के ऐलान करने पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, सरकार ने तीनों सेना प्रमुखों की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि भारत को कितनी सफलता और पाकिस्तान को कितना नुकसान उठाना पड़ा है. बीजेपी अब सेना के जवाबों को लेकर जनता के बीच जाएगी.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अभियान!

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाकिस्तान पर अटैक के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा तय लक्ष्य की प्राप्ति पर विचार-विमर्श बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया. सूत्रों की माने तो आतंकवाद के खिलाफ सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी देश भर में अभियान चला सकती है. बीजेपी नेताओं ने जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद तिरंगा यात्रा निकाली थी, उस तर्ज पर फिर से अपना अभियान शुरू कर सकती है. इस देशव्यापी अभियान में केंद्रीय मंत्री, सांसद, चुने हुए प्रतिनिधि, पार्टी के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.

कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

दरअसल सीजफायर के बाद से कांग्रेस लगातार सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार से सवाल किया कि अमेरिका ने इस समझौते को करवाने में क्या भूमिका निभाई और सरकार से युद्धविराम की पूरी जानकारी साझा करने और देश को विश्वास में लेने की बात कही है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग उठाई है ताकि पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम की घोषणाओं पर चर्चा की जा सके. कांग्रेस, जिसने आतंकी हमले और उसके मास्टरमाइंड के खिलाफ सरकार की किसी भी कार्रवाई को बिना शर्त समर्थन दिया था, अब इस अचानक हुई युद्धविराम घोषणा और अमेरिका की भूमिका पर सवाल कर रही है.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी में सरकार

कांग्रेस पार्टी यह जानना चाहती है कि क्या भारत को पाकिस्तान से आतंकवाद के ढांचे को ध्वस्त करने को लेकर कोई ‘ठोस आश्वासन’ मिला है, जिसके चलते इस युद्धविराम का रास्ता निकाला गया है. इन्हीं सारे सवालों के जवाब देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के मुद्दे पर फ्रंटफुट पर उतरकर विपक्ष के सारे सवालों के जवाब देने की तैयारी की है.

Leave a Comment